रविवार को झारखंड में दो दिवसीय आदिवासी युवा महोत्सव की शुरुआत हुई. महोत्सव का शुभारंभ आदिवासी रीति रिवाज के साथ राजधानी के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में हुआ. मुरादाबादी मैदान के दीक्षांत मंडप ग्राउंड में 26 नवम्बर को आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
आदिवासी युवा महोत्सव के पहले दिन लोगों ने गाना, डांस, फैशन शो कार्यक्रम का आनंद लिया. आयोजन में झारखंड के आदिवासी नृत्य की भी प्रस्तुति हुई. पूरे आयोजन को आदिवासी रीति-रिवाज से शुरू कराया गया है. उसी को ध्यान में रखते हुए मैदान में स्टाल भी लगाए गए हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य झारखंड की माटी की खुशबू को बरकरार रखना है और साथ ही संस्कृतिक पहचान को दुनिया में फैलाना है.
झारखंड सरकार के कला और संस्कृति विभाग के तरफ से कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता रही. सिंगिंग रियलिटी शो चक दे बच्चे 2008 के विनर दीपक कीर्ति ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी.