झारखंड विधानसभा का चुनाव प्राचार तेजी से आगे बढ़ रहा है. चुनाव में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से अपना दम खम लगा रही हैं. इस बीच इंडिया ब्लॉक के कांग्रेस में अंदर कलह की खबर सामने आ रही है. दरअसल शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल रांची पहुंचे थे. राजधानी में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम किया, जहां पार्टी नेताओं के बीच ही विरोध देखने मिला.
केसी वेणुगोपाल के सामने ही कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा किया. यहां तक की पार्टी नेताओं ने टिकट बेचने तक का भी आरोप लगाया है.
संवाद कार्यक्रम में जिलों से पहुंचे प्रमुख नेताओं को केसी वेणुगोपाल संबोधित करने जा रहे थे. हालांकि उनके पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सभा को संबोधित कर रहे थे. ठाकुर ने जैसे ही कहा कि राहुल गांधी के निर्देश पर पार्टी कम कर रही है और जिसकी जितनी भागीदारी होगी, उसकी उतनी हिस्सेदारी सुनिश्चित होगी. इसके बाद ही कांग्रेस के कई नेता हंगामा करते हुए मंच के पास आग गए, जिनकी अगुवाई पूर्ण कार्य समिति सदस्य चंचल चटर्जी कर रहे थे.
चंचल चटर्जी ने कहा कि 40 साल से कांग्रेस के साथ है.उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में 22% आबादी बंगालियों की है. इसके बावजूद किसी बंगाली को टिकट तो दूर की बात प्रदेश कार्य समिति में भी जगह नहीं दी गई है. टिकट बंटवारे में पैसा चला है इसकी जांच कराई जाए. कांग्रेस नेता सुशील सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा कि जो तीन-चार बार से हार रहे है, पार्टी उसे ही टिकट दे रही है.
बैठक में इस तरह के गड़बड़ी और आरोपों को सुनने के बाद कांग्रेस केंद्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल नाराज होकर कार्यक्रम से निकल गए. हालांकि इस दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक गए. मगर उनका पूरा कार्यक्रम फीका पड़ गया.