झारखंड: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने के पीछे क्या है वजह?

झारखंड के महगामा में राहुल गांधी का कार्यक्रम हुआ. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे, लेकिन गोड्डा से उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला.

New Update
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर

राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर

झारखंड में दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होने वाले हैं. मतदान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड पहुंचे थे. झारखंड के महगामा में राहुल गांधी का कार्यक्रम हुआ. चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद वह बेरमो के लिए प्रस्थान कर रहे थे, लेकिन गोड्डा से उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने के लिए क्लीयरेंस नहीं मिला. करीब 45 मिनट तक वह हेलीकॉप्टर में बैठे रहें. कांग्रेस नेता के हेलीकॉप्टर ना उड़ने पर पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश बता दिया है.

दरअसल पीएम मोदी आज बिहार के जमुई में कार्यक्रम कर रहे हैं. पीएम का कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे, जिस कारण राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिला. हालांकि बाद में उनके हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस मिल गया और वह दूसरे कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

गोड्डा की रैली से राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस पार्टी करके दिखाएगी. हम मोदी जी से नहीं डरते हैं. मोदी जी वह करते हैं, जो अरबपति कहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने 16 करोड़ रुपए गरीबों से छीन कर, मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है.

बता दें कि देश में विधानसभा चुनाव का माहौल चल रहा है. इसके बीच अलग-अलग पार्टियों की ओर से हेलीकॉप्टर रोके जाने के भी आरोप लग रहे हैं. महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से लेकर झारखंड में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने भी हेलीकाॅप्टर रोकने का आरोप लगाया. पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उनके हेलिकॉप्टर को उड़ाने की मंजूरी नहीं मिली थी. लातेहार में एक चुनावी सभा को कल्पना सोरेन ने फोन के जरिए संबोधित किया था.

jharkhand news Rahul Gandhi in Jharkhand Rahul Gandhi's helicopter