झारखंड मुक्ति मोर्चा(झामुमो) ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आज(बुधवार) झामुमो ने अपनी दूसरी लिस्ट में एक प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने राजधानी रांची विधानसभा से महुआ माजी को टिकट दिया है. महुआ माजी राज्यसभा सांसद हैं. इसके पहले भी वह रांची विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी है.
2019 के चुनाव में माजी रांची से झामुमो की उम्मीदवार थी, मगर उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था. पिछले चुनाव में वह भाजपा के सीपी सिंह से 5904 वोटों से हार गई थी, इस बार भी भाजपा ने यहां सीपी सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है. राजधानी रांची में 1995 से ही भाजपा का कब्जा रहा है.
इससे पहले मंगलवार की रात पार्टी ने 35 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट में लिट्टीपाड़ा से सिटिंग विधायक दिनेश विलियम मरांडी का टिकट कट गया है, उनकी जगह हेमलाल मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है. बोरिया विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बने रॉबिन हेंब्रम से मुकाबले के लिए धनंजय सोरेन को मैदान में उतर जा रहा है. वहीं इस लिस्ट में इंडिया गठबंधन में शामिल सीपीआई माले उम्मीदवार के सामने झामुमो ने अपना भी उम्मीदवार खड़ा किया है. धनवार विधानसभा सीट से सीपीआई माले ने राजकुमार राव को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं झामुमो ने इस सीट पर निजामुद्दीन अंसारी को उम्मीदवार बनाया है.