कैलाशपति मिश्र की जयंती के मौके पर कल 5 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना के बापू सभागार जाएंगे.
जेपी नड्डा के बिहार आगमन को लेकर बीजेपी ने तैयारी पूरी कर ली है. तैयारियों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में बैठक की, जिसमें कई रणनीतियों पर चर्चा हुई.
9 महीने में बिहार का दूसरा दौरा
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कल डाकबंगला चौराहे पर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करेंगे. 9 महीने में राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दूसरा बिहार दौरा है.
कल कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती है. जिसको लेकर प्रदेश में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अगले एक महीने तक राज्य के विभिन्न जिलों में कई स्थानों पर सम्मान समारोह आयोजित किये जायेंगे. कैलाशपति मिश्र को बीजेपी का पितामह कहा जाता है.
2 अक्टूबर को राज्य में जारी जातीय जनगणना के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि जेपी नड्डा अपने दौरे के दौरान बिहार में जनगणना रिपोर्ट पर भी टिप्पणी करेंगे.