बिहार में एक और रेल दुर्घटना होते-होते आज बच गई है. बिहार के कटिहार में तेल से भरी टैंकर मालगाड़ी बेपटरी हो गई. जिस कारण घंटों से ट्रेन परिचालक बाधित हो गया है. घटना कटिहार रेल डिवीजन के एनजेपी मालदा रेलखंड के कुमेदपुर के पास हुई. जहां एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें घटना के बाद बाधित हो गई है, तो कई ट्रेनों का रूट घटना के बाद डायवर्ट किया गया है.
शुक्रवार की सुबह तेल टैंकर मालगाड़ी इस रेलखंड से होते हुए जा रही थी, लेकिन अचानक पांच टैंकर पटरी से उतर गए. बनिमत है कि यह तेल टैंकर था, जिस कारण किसी के जान माल का नुकसान नहीं हुआ. अगर यह सवारी ट्रेन होती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी.
टैंकर के बेपटरी होने के बाद आसपास के गांव वाले घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर दोबारा परिचालन शुरू करने के लिए कार्रवाई में जुट गए.
घटना के संबंध में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुमेदपुर यार्ड के पॉइंट नंबर 151 के पास 5 बोगियां बेपटरी हो गई, जिसके चलते कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी मालदा मेन लाइन ब्लॉक हो गई है. कटिहार और एनजेपी के अधिकारियों की टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था. रेल परिचालन को दोबारा बहाल करने के लिए काम हो रहा है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. रेल प्रशासन की ओर से भी युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह तेल मागाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर आ रही थी, इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई.