70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध करते हुए पटना में बीते दिन बाद प्रदर्शन हुआ था. बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन का विरोध किया था. छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में कई शिक्षक भी शामिल थे, जिनमें मशहूर शिक्षक खान सर और रहमान कर भी नजर आए थे. दोनों ही शिक्षकों ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन हटाने की मांग को लेकर विरोध किया. हालांकि प्रदर्शन में खान सर की तबीयत खराब हो गई, जिसके कारण उन्हें प्रोटेस्ट छोड़कर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. इस बीच में बिहार के डिप्टी सीएम ने खान सर और रहमान सर पर बच्चों को भड़काने का आरोप लगाया है.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खान सर और रहमान सर ने बच्चों को भड़काया, उन्हें भ्रमित किया है. परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन जैसी कोई प्रक्रिया पहले से ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि बच्चे ही बता रहे थे कि 10 सितंबर को वैकेंसी निकली, 18 अक्टूबर तक फॉर्म डालने का मौका मिला. फिर पर्व त्यौहार के कारण बच्चों के आग्रह पर तारीख को आगे बढ़ाया गया. इन सब में नॉर्मलाइजेशन का कहीं कोई जिक्र नहीं है. नॉर्मलाइजेशन के विषय को जोड़कर यह दो खान और रहमान कोचिंग चलाने के नाम पर बच्चों को भ्रमित कर रहे हैं. यह पहले भी बच्चों के आंदोलन में अराजकता फैलाने की कोशिश कर चुके हैं. यह घोर निंदनीय है. शिक्षक की जिम्मेदारी होती है कि वह बच्चों के भविष्य को बनाएं ना की बिगखड़े और ना ही अराजकता पैदा करें.
बता दें कि बीपीएससी ने भी नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि आगामी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लागू नहीं किया जाएगा. नोटिस में कहा गया कि यह केवल भ्रमित करने के लिए कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैलाया जा रहा है. आयोग ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाने के संबंध में कोई सूचना पहले नहीं दी गई थी और ना ही विज्ञापन में इसका उल्लेख है. बीपीएससी परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक आयोजित की जाएगी.