किशनगंज है कांग्रेस की इकलौती सीट, क्या इस बार चलेगी मोदी लहर?

Loksabha Election 2024: पिछले चुनाव में कांग्रेस को बिहार के 40 सीट में से मात्र एक सीट पर वफादारी मिली थी, वह सीट थी किशनगंज. किशनगंज सीट से सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतते हुए नजर आए हैं.

New Update
औरंगाबाद में BJP और Congress

किशनगंज है कांग्रेस की इकलौती सीट

बिहार में किशनगंज से लोकसभा सीट को भी मुस्लिम बहुल सीट में से एक माना जाता है. किशनगंज पश्चिम बंगाल, नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर को छुता है, इस इलाके को सीमांचल के नाम से भी जानते हैं.1957 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए, तब से लेकर अब तक केवल एक बार हिंदू सांसद ने इस पर अपना कब्जा जमाया है. 1967 के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार लखनलाल कपूर चुनाव जीते थे.

Advertisment

1999 के लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के सैयद शाहनवाज हुसैन ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2004 के चुनाव में मोहम्मद तस्लीमुद्दीन राष्ट्रीय जनता दल से सीट पर जीत चुके हैं. 2004 के चुनाव के बाद कांग्रेस ने किशनगंज सीट से लगातार तीन चुनावों में हैट्रिक दर्ज की. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद जावेद ने पार्टी को जीत दर्ज कराई थी.

40 सीटों में से कांग्रेस को एक सीट

2019 के चुनाव में कांग्रेस को इस सीट पर 3,67,017 वोट मिले थे. वहीं जदयू के महमूद अशरफ को 3,32,551 वोट मिले थे. असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदवार अख्तरुल इमान को पिछले चुनाव में किशनगंज सीट से 2,95,029 वोट मिले थे. 

Advertisment

बात करें 2014 के लोकसभा चुनाव की तो इस चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद असरारुल हक कासमी को जीत मिली थी. भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार जयसवाल को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

2024 के चुनाव में कांग्रेस, जदयू और एआईएमआईएम के बीच 3 तरफा मुकाबले होने जा रहा है. पुराने समीकरणों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि इस बार भी कांग्रेस को किशनगंज सीट तो पक्के तौर पर मिलेगी. पिछले चुनाव में कांग्रेस को बिहार के 40 सीट में से मात्र इसी एक सीट पर वफादारी मिली थी.

इस सीट की खासियत यह रही है कि किशनगंज सीट से सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवार ही जीतते हुए नजर आए हैं. कहते हैं कि यही वह सीट है जहां मोदी की लहर भी आकर थम जाती है. सीमांचल के इस सीट पर भी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपना उम्मीदवार उतारते हैं. इस लोकसभा चुनाव में जदयू किशनगंज से लोकसभा से अपने उम्मीदवार को उतारेगी. 

किशनगंज के जातीय समीकरण को देखा जाए तो यहां 32% हिंदू मतदाता है. 68% मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी किशनगंज में है. किशनगंज में 12,11,331 मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,24,524 और महिला मतदाताओं की संख्या 5,86,759 और अन्य मतदाताओं की संख्या 48 है. 2024 के चुनाव में 18 से 19 साल के कुल मतदाताओं की संख्या 20,777 है, वही 20 से 29 साल के कुल मतदाताओं की संख्या 2,90,053 है.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 kishanganj seat to congress JDU to kishanganj