Bihar News: जानिए बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर क्या बोले चिराग पासवान?

रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. हम इस मांग को पीएम मोदी के सामने रखेंगे. 

New Update
विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर क्या बोले चिराग पासवान

विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर क्या बोले चिराग पासवान

बिहार को विशेष राज्य के दर्जा दिलाने की मांग कई सालों से उठ रही है. बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एनडीए सरकार के साथ रहते हुए पहले भी सिफारिशे लगाई थी. बाद में तेजस्वी यादव के साथ सरकार चलाने जाने के दौरान भी सीएम ने इस मांग को दोहराया था. एक बार फिर नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिल गए हैं, ऐसे में इस मौके को जदयू गवाना नहीं चाहती है. बीते दिन ही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग रखी थी, जो अब लोजपा प्रमुख चिराग पासवान के सामने भी खड़ी हुई है. चिराग पासवान ने भी इस मांग पर अपनी हामी भरी है. 

रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है. हम इस मांग को पीएम मोदी के सामने रखेंगे. 

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा, यह कोई दबाव की राजनीति नहीं, बल्कि हमारी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. बिहार की कौन सी पार्टी ऐसी मांग नहीं करेगी या इस मांग से सहमत नहीं होगी. हम पूरी तरह से इसके पक्ष में है. मौजूदा समय में हम एनडीए सरकार में है, भाजपा गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है और पीएम मोदी हमारे नेता हैं जिन पर हम सभी को भरोसा है. अगर हम यह मांग उनके सामने नहीं रखेंगे तो किसके सामने रखेंगे.

चिराग पासवान ने आगे कहा कि हम लोग यह भी मानते हैं कि नीति आयोग के अधीन यह विषय आता है. पहले आयोग में कुछ ऐसे प्रावधान थे जिससे कुछ स्टेटस को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता था. नए प्रावधानों के अनुसार इसमें कुछ टेक्निकल इश्यू है, जिसका मिलकर हमें समाधान ढूंढना है.

chirag paswan news Bihar special status demand Chirag Paswan on Bihar special status demand Bihar NEWS