कोलकाता: हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं CM ममता बनर्जी, कहा- दीदी के नाते आई हूं

शहर के साल्टलेक में सैकड़ों डॉक्टर शनिवार को प्रदर्शन कर बैठे हैं, जहां अचानक राज्य की सीएम ममता बनर्जी मिलने पहुंची. सीएम ने कहा कि आज दीदी बनकर आप सब से मिले पहुंची हूं.

New Update
डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं CM

डॉक्टरों से मिलने पहुंचीं CM

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के विरोध में आज भी प्रदर्शन जारी है. शहर के साल्टलेक में सैकड़ों डॉक्टर शनिवार को प्रदर्शन कर बैठे हैं, जहां अचानक राज्य की सीएम ममता बनर्जी मिलने पहुंची. प्रदर्शन को वापस लेने की मांग करते हुए सीएम ने कहा कि आज दीदी बनकर आप सब से मिले पहुंची हूं.

साल्टलेक धरना स्थल पर सीएम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई. हालांकि जूनियर डॉक्टर ममता बनर्जी को बोलने नहीं देना चाहते थे, जिस कारण कुछ देर तक वह माइक लेकर खड़ी रहीं. मगर थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि वह इस आंदोलन को सलाम करती है. वह खुद भी इस तरह के छात्र आंदोलन की उपज हैं. उन्हें अपने पद की चिंता नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों के सड़क पर होने की वजह से मैं रात को सो नहीं सकी हूं. पहरदार की तरह मुझे जागना पड़ा. कल रात भर बारिश हुई. आप धरने पर बैठे थे. मगर मैं परेशान थी. अगर आप लोग काम पर लौट आए तो मैं वादा करती हूं कि आप सभी की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करूंगी और दोषियों को सजा दिलाऊंगी. 

सीएम बनर्जी ने आगे कहा कि वह सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक कर डॉक्टरों की मांगों का समाधान निकालेंगी. और धरने पर बैठे डोक्टरों के खिलाफ राज्य सरकार कोई एक्शन नहीं लेगी. लेकिन आपसे अनुरोध है कि आप सभी काम पर लौटे. अस्पताल के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा से जुड़े सभी काम शुरू हो गए हैं और आगे भी बढ़ाए जाएंगे.

हालांकि प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टरों ने कहा कि जब तक चर्चा नहीं होती, तब तक वह समझौते को लेकर तैयार नहीं है.

बता दें कि कुछ दिन पहले भी सीएम ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने नबन्ना में एक बैठक भी बुलाई थी. लेकिन बैठक में 2 घंटे इन्तेजार के बाद भी कोई डॉक्टर उनसे मिलने नहीं पहुंचा. जिसके बाद भावुक होते हुए उन्होंने सीएम पद का मोह ना होने और कुर्सी छोड़ने की बात कही थी. सीएम ने कहा कि पहले हमने लाइव टेलीकास्ट की परमिशन दी, लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में है. इसलिए इजाजत नहीं दी जा सकती. वहीं डॉक्टरों ने कहा कि मीटिंग का अगर लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा तो वह सभी उसमें शामिल नहीं होंगे.

doctors protest Mamata Banerjee Kolkata Doctor Rape kolkata news