लैंड फॉर जॉब मामले में टली लालू परिवार की मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने टाली सुनवाई

सोमवार को दिल्ली कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई होने वाली थी, लेकिन एक आरोपी पर केस चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सुनवाई टल गई है. मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी.

New Update
लालू परिवार की मुश्किलें

लालू परिवार की मुश्किलें

लैंड फाॅर जब मामले में लालू परिवार को आज राहत मिली है. दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में आज की सुनवाई को टाल दिया है और अगले साल इसकी सुनवाई की तारीख दी है. सोमवार को दिल्ली कोर्ट में मामले की सुनवाई होने वाली थी, लेकिन एक आरोपी पर केस चलाने की अनुमति नहीं मिलने के कारण सुनवाई टल गई है. इस मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को तय की गई है. आज की सुनवाई से पहले 30 नवंबर की भी सुनवाई टल गई थी.

राउल एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 16 जनवरी को की जाएगी, जबकि ईड मामले में 17 जनवरी को सुनवाई करेगा. इसके अलावा सीबीआई ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की अपील की थी, लेकिन फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है.

7 अक्टूबर को भी सुनवाई में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार समेत अन्य आरोपियों को जमानत मिली थी. दिल्ली कोर्ट ने सभी आरोपी को एक-एक लाख के निजी मुचलके पर बेल दी थी. कोर्ट ने सभी आरोपी को पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिया था.

मालूम हो कि लैंड फॉर जॉब मामला 2004 से 2009 के बीच का है. इस दौरान रेल मंत्री लालू यादव थे. आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरियां देने के बदले जमीन अपने परिवारों के नाम पर करवाई थी. इसी साल जनवरी में ईडी ने लालू यादव, तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी. 20 जनवरी को दिल्ली और पटना के अधिकारियों ने लालू यादव, तेजस्वी यादव से लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. 30 जनवरी को भी तेजस्वी यादव से 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी.

land for job case Bihar NEWS lalu yadav news