केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत अभी भी चल रही है. देशभर में शाह के बयानों की किरकिरी हो रही है, जिस कड़ी में बिहार भी शामिल है. राजद सुप्रीमो लालू यादव ने गृह मंत्री शाह के बयान पर कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं. उन्हें बाबा साहब से घृणा है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. राजनीति से संन्यास लेकर भाग जाना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने शाह के बयान के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भाजपाई कान खोलकर सुन लें, बाबा साहेब अंबेडकर हमारे फैशन भी हैं, पैशन भी हैं, इंस्पिरेशन और मोटिवेशन भी हैं.
दरअसल, बीते मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि अंबेडकर- अंबेडकर यह नारा लगाना एक फैशन हो गया है. इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. विपक्षी दलों ने शाह के इस बयान पर आरोप लगाया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं में अंबेडकर के प्रति काफी नफरत है.
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर एनडीए में शामिल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अमित शाह के बयान के निंदा करने के लिए कहा है और भाजपा से समर्थन वापस लेने के लिए भी कहा है.