New Update
/democratic-charkha/media/media_files/JAeDBbTIagNnt4EzPEYX.webp)
नेपाल में लैंडस्लाइड
नेपाल में लैंडस्लाइड
पड़ोसी देश नेपाल में कुदरत के कहर ने आठ लोगों की जिंदगियां निगल ली. नेपाल में लैंडस्लाइड के कारण दो बसे त्रिशूली नदी में गिर कर बह गई, जिसमें सात भारतीय समेत एक ड्राईवर की मौत हो गई है और अब तक 50 से ज्यादा यात्री लापता बताए जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक नेपाल के बीरगंज से काठमांडू जाने वाली एक बस नदी में गिर गई, वहीं दूसरी बस से गौर से काठमांडू जा रही थी, जिस दौरान नारायणगढ़-मुग्लिंग सड़क पर लैंडस्लाइड की वजह से बस खाई में गिर गई. नारायणगढ़ और मुग्लिंग के बीच यह घटना आज सुबह 3:30 बजे घटित हुई. इन दोनों बसों में चालक समेत 63 लोग सवार थे.
वहीं बस नदी में गिरने के बाद दो यात्रियों ने तैर कर अपनी जान बचाई. लैंडस्लाइड के बाद मौके पर रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने की जंग लड़ रही है, जिसमें बारिश और खराब मौसम विघ्न डाल रहा है. लैंडस्लाइड के मलबे को हटाकर भी लोगों की खोजबीन की जा रही है.
चितवन के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों बस में चालक सहित कुल 63 लोग सवार थे. लैंडस्लाइड के कारण बस सुबह 3:30 बजे त्रिशूली नदी में बह गई. घटनास्थल पर सर्च अभियान चल रहा है, लगातार बारिश के कारण इसमें दिक्कत हो रही है.
इस भीषण हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा- नारायणगढ़-मुग्लिंग रोड स्टेशन पर लैंडस्लाइड में बस बहाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट से मुझे काफी दुख हुआ है. मैं सरकार के सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें सही सलामत बरामदगी का निर्देश देता है.
मालूम है कि नेपाल में बारिश और खराब मौसम के कारण कई फ्लाइट्स रद्द है. काठमांडू से भरतपुर जाने वाली सभी फ्लाइट्स को ख़राब मौसम के चलते रद्द किया गया है. बीते एक हफ्ते में भारी बारिश के कारण यहां 62 लोगों की मौत हुई है, जबकि 90 से ज्यादा लोग घायल हुए है. बारिश की वजह से लैंडस्लाइड में 34 लोग मारे गए हैं, वही 28 लोग बाढ़ में बह गए हैं.