New Update
/democratic-charkha/media/media_files/RrJo0cvACgHn5j7WshYP.webp)
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लैंड स्लाइड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में लैंड स्लाइड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लैंड स्लाइड की खबर आ रही है. यहाँ शुक्रवार दोपहर चट्टान की चपेट में आने से एक गाड़ी पलट गयी है. जिससे एक व्यक्ति की मौत और पांच घायल हो गये हैं. घायलों में दो पुरुष, दो महिला और एक बच्ची शामिल है. सभी को हर्षिल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा गंगोत्री हाईवे के पास हुआ है. जिसके कारण गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन फंस गये हैं. रास्ता खोलने के लिए सड़क से पत्थर हटाए जा रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कते आ रही हैं. वहीं कहा जा रहा है कि जहां से पत्थर टूटकर गिरा है वहीं डबरानी पहाड़ी में आग भी लगा है.
घटना के बाद NDRF और सथानीय पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. बताया जा रहा है चट्टान 100 मीटर के दायरे में गिरी है. ऐसे में सम्भावना है कि चट्टान के अंदर और भी लोग दबे हों.