झारखंड में बड़े स्तर पर इंस्पेक्टर्स का तबादला हुआ है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए 2 हजार से अधिक इंस्पेक्टर्स की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है. 3 साल या उससे अधिक की अवधि से एक ही जिले का जिम्मा संभाल रहे पुलिस अधिकारियों का दूसरे जिलों में ट्रांसफर हुआ है. इस ट्रांसफर को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जारी हुए अधिसूचना में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तबादला किया जा रहा है. इसके साथ ही जिले के एसपी को भी निर्देश दिया गया है.
राज्य के 2703 सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर अधिसूचना को जारी किया गया है. इस लिस्ट में रामदयाल लोहरा को गुमला से सरायकेला, सुखराम उरांव को गुमला से दुमका, चूमना उरांव को रांची से धनबाद, पंकज उरांव को लोहरदगा से हजारीबाग, बिहारी मरांडी को गोड्डा से जामताड़ा, गोपाल उरांव को रांची से बोकारो, मुकुंद बांद्रा को चाईबासा से जमशेदपुर, ईश्वरी सिंह को पलामू से रांची, लक्ष्मण पूर्ति को चाईबासा से रांची, सुदामा सिंह को पलामू से साहिबगंज, अवधेश कुमार ओझा को हजारीबाग से जमशेदपुर, परशुराम पासवान को औरंगाबाद से रांची, शिवकुमार सिंह को पलामू से जमशेदपुर, सुरजा तुंबीद को चाईबासा से सरायकेला ट्रांसफर किया गया है.