पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज, वीसी चैंबर में लगा ताला

पटना यूनिवर्सिटी के छात्र छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए हैं.

New Update
पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज

पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्ज

बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. यूनिवर्सिटी के छात्र छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 

बुधवार की दोपहर अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वीसी के कार्यालय का घेराव किया और बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान छात्रों ने वीसी के रूम में ताला जड़ दिया. दोपहर 3:00 बजे से धरने पर बैठे छात्र शाम 7:00 बजे तक डटे रहे. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बार-बार चेतावनी दी, मगर छात्र नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. 

दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में पिछला छात्र संघ चुनाव नवंबर 2022 में हुआ था. पांच पदों के लिए पिछला चुनाव हुआ था, जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कोषाध्यक्ष के पद थे. 2 साल तक चुनाव नहीं होने के कारण छात्र गुस्से में थे. कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने पद संभालने के बाद छात्र संघ चुनाव की घोषणा की थी. लेकिन नामांकन समाप्त होने के बाद 3 महीने तक चुनाव की घोषणा नहीं होने से छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुलपति ने छात्रों से पहले मिलकर चुनाव कराने का आश्वासन भी दिया था.

student union election in PU Patna University News patna news