लेबनान: इज़रायली हमले में 490 लोगों की मौत, 90 महिलाएं और बच्चे भी शामिल

सोमवार को इजराइल ने एक बार फिर लेबनान पर एयर स्ट्राइक की. इस ताजा हमले में अब तक 490 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है. इनमें 90 महिलाएं और 35 बच्चे भी शामिल है.

New Update
इज़रायल का लेबनान पर हमला

इज़रायल का लेबनान पर हमला

सोमवार को इजराइल ने एक बार फिर लेबनान पर एयर स्ट्राइक की. इस ताजा हमले में अब तक 490 लोगों के मौत होने की पुष्टि हुई है. एयर स्ट्राइक में 90 महिलाएं और बच्चे भी मारे गए हैं. अल जजीरा के मुताबिक हमले में 35 बच्चों के मरने की पुष्टि हुई है, जबकि 1645 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

लेबनानी अधिकारियों ने बताया कि यह हमला 2006 में इजराइल-हिज्बुल्लाह युद्ध के बाद सबसे घातक है. हमले से पहले इजरायल की ओर से लोगों को घरों को खाली कर देने का संदेश भेजा गया था. इसके बाद ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हो गई. द हिंदू में छपी खबर के मुताबिक हिज्बुल्लाह ने हवाई हमला करने से पहले लेबनान के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में रहने वाले लोगों को चेतावनी भेजी थी. 

इजरायली सेना ने कहा कि उसने हिज्बुल्लाह आतंकवादी समूह के खिलाफ दबाव बढ़ाते हुए 800 से ज्यादा हिज्बुल्लाह के ठिकाने को निशाना बनाकर गोला दागा है. इजराइल के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक से उसने हिज्बुल्लाह के सीनियर कमांडर अली कराकी को निशाना बनाया.

मालूम हो कि पिछले मंगलवार को ही इजराइल ने लेबनान में बड़ा पेजर विस्फोट किया था. इसमें हिज्बुल्लाह के कई आतंकी मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर से अब तक के पेजर हमले में लेबनान के करीब 600 लोग मारे गए हैं. इनमें ज्यादा हिज्बुल्लाह आतंकियों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है, जबकि 100 से ज्यादा आम लोगों के मौत की खबर है.

हमलों के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि ताजा कार्यवाही हिज्बुल्लाह के हजारों रॉकेट और मिसाइल को नष्ट करने के लिए हुई है. यह युद्ध लेबनान के खिलाफ नहीं है.

Israel and Lebanon war Israel attacks on Lebanon Lebanon News