दिल्ली की तरह बिहार की हवा भी जहरीली, कई जिलों में AQI 300 के पार

देश की राजधानी की तरह ही बिहार में भी लोगों का प्रदूषण से बुरा हाल है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन भी सबसे खराब स्थिति शेखपुरा जिले की रहीं.

New Update
बिहार की हवा भी जहरीली

बिहार की हवा भी जहरीली

देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. प्रदूषण का स्तर पार होने पर दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप चार लागू कर दिया है. शहर में सभी स्कूलों को बंद कर क्लास को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट किया गया है. दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. देश की राजधानी की तरह ही बिहार में भी लोगों का प्रदूषण से बुरा हाल है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गया है. दूसरे दिन भी सबसे खराब स्थिति शेखपुरा जिले की रहीं.

सोमवार को शेखपुरा का एक्यूआई 401 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. राजधानी पटना में भी हवा बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक सुबह 9:00 बजे पटना के नजदीक डीआरएम ऑफिस, दानापुर के पास एक्यूआई 332 दर्ज किया गया. पटना से सटे मुजफ्फरपुर जिले में एक्यूआई 351 दर्ज किया गया. हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह एक्यूआई 403 पहुंच गया. इनके अलावा गया और अररिया में भी एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया.

खराब होती हवा के गुणवत्ता को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर डी के शुक्ला ने कहा कि वातावरण में ठंड बढ़ रही है एवं धूलकण के मिश्रण से वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है. 

बता दें कि दिल्ली में हालत चिंताजनक स्थिति में होती जा रही है. यहां जहांगीरपुरी का एक्यूआई 1000 पार पहुंच गया. बढ़ते प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी भी कम रही.

Bihar NEWS patna AQI AQIbihar Bihar's air pollution