Loksabha Election 2024: पूर्णिया सीट के लिए आत्महत्या का दौर, पप्पू यादव ने लालू यादव से की ये मांग!

Loksbha Election 2024: पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि आत्महत्या करना स्वीकार है, लेकिन पूर्णिया छोड़ना मंजूर नहीं है. लालू यादव अगर हमें अपना बच्चा समझते हैं तो अपना फैसला जरूर बदल लेंगे.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
पूर्णिया सीट के लिए आत्महत्या

पूर्णिया सीट के लिए आत्महत्या करना किया स्वीकार

बिहार में पप्पू यादव अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की लड़ाई में जुटे हुए हैं. पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट के लिए अब मरने तक को कुबूल कर लिया है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट के लिए मर-मिट जाना मंजूर है, लेकिन सीट छोड़ना मंजूर नहीं है.

Advertisment

पूर्णिया सीट के लिए पप्पू यादव बनाम लालू यादव की राजनीति चल रही है. पप्पू यादव जहां पूर्णिया सीट पर अपनी दावेदारी ठोक चुके, तो वही लालू यादव ने भी अपने पार्टी से बीमा भारती को टिकट दे दिया. जिसके बाद बिहार की राजनीतिक सरजमी और गरमा गई.

पूर्णिया सीट को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि आत्महत्या करना स्वीकार है, लेकिन पूर्णिया छोड़ना मंजूर नहीं है.

बीते दिनों ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए पप्पू यादव ने अपनी पार्टी (जन अधिकार पार्टी) का कांग्रेस में विलय करा दिया था. कांग्रेस की तरफ से पप्पू यादव को पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मिलना तय था. मगर महागठबंधन की तरफ से राजद ने अपने कैंडिडेट को टिकट दे दिया, इसके बाद पप्पू यादव आहत नजर आ रहे हैं.

Advertisment

गुरुवार को पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के लोगों के बीच में मैंने जीना सीखा है. लोगों के साथ संघर्ष किया है. यह सीट कांग्रेस की रही है, पूर्णिया के लोगों ने कांग्रेस को ही वोट दिया है. सीमांचल के इलाके में भी कांग्रेस का दबदबा रहा है.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद यादव ने कहा कि लालू यादव ने हमें ऑफर दिया था. वह चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं, लेकिन मैंने अपनी कर्मभूमि, अपनी मां पूर्णिमा को चुना. पूर्णिया मेरी मां है. पूर्णिया ने मुझे लड़ना, जीना और मरना सिखाया है.

पप्पू यादव लगातार लालू यादव से यह मांग कर रहे हैं कि पूर्णिया सीट उनके लिए छोड़ दी जाए. पप्पू यादव ने आग्रह करते हुए कहा कि लालू यादव फिर से विचार करें और इंडिया गठबंधन को कमजोर ना बनाएं. क्योंकि हमारा मुकाबला भाजपा से है.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि लालू यादव अगर हमें अपना बच्चा समझते हैं तो अपना फैसला जरूर बदल लेंगे. मेरे पीछे भी यादव लगा है, मैं लालू जी से पूछना चाहता हूं क्या मेरा वह खून नहीं जो उनका है? क्या वह मुझे अपना खून नहीं मानते? मैं आपका खून हूं मुझे दुत्त्कारीए नहीं, मुझे आशीर्वाद दीजिए.

Loksbha Election 2024 Pappu Yadav vs Lalu Yadav purnia seat to pappu yadav bihar Loksbha Election 2024 Bihar Politics