Loksabha Election 2024: वाल्मीकि नगर में BJP-JDU के अलावा किसी का प्रभाव नहीं

Loksabha Election 2024: पश्चिमी चंपारण जिले में पड़ने वाली वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट देश की 01 लोकसभा सीट है. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी. यह अबतक तीन लोकसभा चुनाव ही हुए हैं.

New Update
वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनाव

वाल्मीकि नगर लोकसभा चुनाव

बिहार के छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर सीट पर वोटिंग होनी है. वाल्मीकि नगर लोक सभा सीट पहले बगहा के नाम से जानी जाती थी. नए संसदीय क्षेत्र बनने के बाद वाल्मीकि नगर में एक उपचुनाव सहित तीन लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें अब तक दो बार जदयू और एक बार भाजपा उम्मीदवार ने यहां जीत हासिल की है.

2009 के लोकसभा चुनाव में पहली बार यहां जनता दल यूनाइटेड(जदयू) की सरकार बनी. 2009 के चुनाव में बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने वाल्मीकि नगर सीट हासिल की. इसके बाद 2014 के चुनाव में भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने वाल्मीकि सीट जीता, लोकसभा चुनाव 2019 में फिर से जदयू के उम्मीदवार महतो को वाल्मीकि नगर की जनता ने वोट दिया.

हालांकि चुनाव के बाद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की मृत्यु हो गई, जिसके बाद 2020 में उपचुनाव हुए तो महतो के बेटे सुनील कुमार कुशवाहा को यहां जीत मिली.

I.N.D.I.A गठबंधन से वाल्मीकि नगर राजद के खाते में

2019 लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 16,65,502 मतदाता मौजूद थे, जिसमें से जदयू प्रत्याशी को 6,02,660 वोट मिले थे. कांग्रेस के प्रत्याशी शाश्वत केदार पिछले चुनाव में नतीजे पर दूसरे स्थान पर रहे थे. शाश्वत केदार को वाल्मीकि नगर की जनता ने पिछले चुनाव में 2,48,044 वोट दिए थे. दोनों के बीच में 3 लाख से ज्यादा वोटो का अंतर था.

वहीं इसके पहले 2014 के आम चुनाव में वाल्मीकि नगर सीट पर 14,56,598 मतदाता थे, जिसमें से भाजपा प्रत्याशी को कुल 3,64,013 लोगों ने वोट दिया था. 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस इस सीट पर दूसरे स्थान पर जमी रही थी. उस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को वाल्मीकि नगर की जनता ने 2,46,218 वोट दिए थे. 2014 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने 1,17,795 वोटों से जीत हासिल की थी.

इस लोक सभा चुनाव में वाल्मीकि नगर सीट से एनडीए बनाम I.N.D.I.A गठबंधन के बीच में टक्कर होने जा रही है. हालांकि इस सीट से अभी दोनों ही तरफ से उम्मीदवारों को फाइनल नहीं किया गया है. एनडीए से यह सीट इस बार जदयू के खाते में, तो वही I.N.D.I.A गठबंधन से वाल्मीकि नगर राजद के खाते में डाला गया है.

वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा कही जाती है. यहां करीब 2 लाख 15 हजार ब्राह्मण वोटर मौजूद है. इसके बाद आदिवासी समुदाय के भी वोट वाल्मीकि नगर सीट पर अहम फैक्टर है. वाल्मीकि नगर में थारू जनजाति और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब दो-दो लाख है. थारू जनजाति के करीब 1,05,000 वोटर वाल्मीकि नगर में मौजूद है. अब तक के चुनाव के नतीजे से यह अंदाजा लगाया जाता है कि कांग्रेस की तरफ थारू जनजाति वोटरों का झुकाव रहा है. आजादी के बाद से यहां कांग्रेस ही जीत हासिल करती रही थी.

पश्चिमी चंपारण जिले में पड़ने वाली वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट देश की 01 लोकसभा सीट है. 2008 के परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी. वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,43,000 और महिला मतदाताओं की संख्या 8,25,000 है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 17,68,000 है.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 Valmiki Nagar loksabha election Valmiki Nagar seat to JDU and RJD