Loksabha Election 2024: दो चुनावों से आरा में मजबूत देवदार BJP, इस बार CPI से मुकाबला

Loksabha Election 2024: इस लोकसभा चुनाव में भी आरके सिंह को ही भाजपा ने आरा सीट से हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतारा है. इधर भाकपा-माले ने सुदामा प्रसाद पर भरोसा किया है.

New Update
आरा लोकसभा चुनाव

आरा लोकसभा चुनाव

भोजपुर जिले की आरा लोकसभा सीट पर आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होने वाले हैं. स्वतंत्रता संग्राम से ताल्लुक रखने वाली यह सीट एक समय नक्सली आंदोलनों की वजह से सुर्खियों में रहती थी. देश के पहले दलित डिप्टी सीएम जगजीवन राम की धरती आरा से उनकी बेटी मीरा कुमारी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. मीरा कुमारी ने बतौर पहली महिला लोकसभा स्पीकर संसद में अपनी सेवाएं दी थी. 

वर्तमान समय में आरा लोकसभा सीट से राजकुमार सिंह उर्फ आरके सिंह सांसद बने हुए हैं. पिछले दो चुनाव से आरके सिंह ही यहां से ताल ठोक रहे हैं और तीसरी बार वह इसकी तैयारी में लगे हैं. जबकि महागठबंधन की तरफ से भाकपा-माले को आरा की जिम्मेदारी दी गई है. 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह ने यहां भाकपा-माले के राजू यादव को हराया था. पिछले लोकसभा चुनाव में आरके सिंह को 5,66,80 वोट मिले थे, जबकि राजू यादव को 4,19,195 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में भी आरके सिंह को ही भाजपा ने हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतारा है. इधर भाकपा-माले ने आरा के लिए सुदामा प्रसाद पर भरोसा किया है.

आरा लोकसभा सीट पर लगभग हर चुनाव में पार्टी बदलने की परंपरा रही है. 1977 पहले चुनाव के दौरान भारतीय लोक दल की सरकार आरा सीट पर बनी थी, जिसके बाद 1980 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस की सरकार ने आरा सीट को जीता. 1989 में इंडियन पीपुल्स फ्रंट की जीत हुई, 1991 से 1996 तक जनता दल के उम्मीदवार को आरा सीट हासिल हुई. 1998 में समता पार्टी, 1999 से 2004 तक राजद उम्मीदवार ने आरा की जनता का भरोसा जीता. 2009 के चुनाव में जनता दल की जीत यहां हुई थी. 2014 के बाद भाजपा का इस सीट पर गहरा प्रभाव देखा गया है. 

बाबू कुंवर सिंह की धरती आरा में कुल 21,56,048 लाख वोटर है, जिसमें से 11,45, 328 पुरुष और 10,10,685 महिला मतदाता है, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या यहां 35 है.

आरा में यादव, राजपूत, मुस्लिम, ब्राह्मण, पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के वोटर मौजूद है. जिले में 3 लाख 50 हजार यादव वोटर हैं, यादव समुदाय का भी एक बड़ा पक्ष भाजपा के खाते में वोट डालता है. आरा में पासवान जाति के मतदाताओं की संख्या 50 हजार के करीब है. चंद्रवंशी समाज के वोटरों की संख्या 50 हजार हैं. वही अति पिछड़ा वोटर आरा में 5 लाख के करीब हैं. जिले में भूमिहार जाति के सक्रिय वोटरों की संख्या 1 लाख 15 हजार के करीब है. ब्राह्मण जाति के 70 हजार वोट भाजपा के खाते में जा सकते हैं, जबकि आरके सिंह की जाति राजपूत से आरा में 3 लाख वोटर मौजूद है.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 RK Singh from Ara Ara loksabha election Ara seat to BJP