Loksabha Election 2024: सासाराम सीट पर होती है कांग्रेस-भाजपा की लड़ाई

Loksabha Election 2024: अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सासाराम सीट कभी कांग्रेस के अधीन रह चुकी है. इस सीट से लगातार आठ बार बाबू जगजीवन राम ने जीत हासिल की है.

New Update
सासराम लोकसभा चुनाव

सासराम लोकसभा चुनाव

शेरशाह सूरी के किले की वजह से मशहूर सासाराम लोकसभा क्षेत्र दो चुनाव से भारतीय जनता पार्टी के कब्जे में बना हुआ है. 2014 में आई मोदी लहर में सासाराम सीट भी भाजपा के खाते में चली गई. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सासाराम सीट कभी कांग्रेस के अधीन रह चुकी है.

1952 से 1984 तक लगातार आठ बार बाबू जगजीवन राम यहां से सांसद रह चुके हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (जगजीवन) के अंतर्गत उन्होंने यहां जीत हासिल की थी. इसके बाद 1989 के चुनाव में जनता दल ने छेदी पासवान को यहां से उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने सासाराम में जीत हासिल की. 1991 तक छेदी लाल यहां सांसद बने रहे. 1996 के चुनाव में भाजपा की पहली बार सासाराम में एंट्री हुई, तब मुनि लाल ने हैट्रिक लगाकर भाजपा को सासाराम सीट पर जीत दिलाई थी. उसके बाद 2004 में जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़कर जीत गई. 2004 और 2009 के चुनाव में मीरा कुमार सासाराम में जीतती रही. हालांकि 2014 में भाजपा उम्मीदवार छेदी पासवान ने फिर यहां जीत हासिल की. 2014 के चुनाव में मीरा कुमार और छेदी पासवान के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, तब मीरा कुमार को सासाराम में 3,02,760 वोट मिले थे, जबकि छेदी पासवान को 3,66,087 वोट मिले थे. 2019 के चुनाव में फिर से मीरा कुमार ने यहां से चुनाव लड़ा लेकिन वह फिर से हार गई. पिछले चुनाव में मीरा कुमार लगभग 1 लाख वोटों से यहां हर गई थी. 

2019 के आम चुनाव में भाजपा उम्मीदवार छेदी पासवान को सासाराम में 4,94,800 वोट मिले थे. जबकि मीरा कुमार को 3,29,055 वोट मिले थे. वहीं बसपा उम्मीदवार मनोज कुमार को 86,406 लोगों ने वोट दिया था.

इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने छेदी पासवान को ही सासाराम सीट से उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने इस बार यह सीट मनोज कुमार के खाते में डाली है. मनोज कुमार पिछले चुनाव में सासाराम सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. दरअसल कुछ महीने पहले पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने सासाराम के लिए नया चेहरा तलाशा.

सासाराम लोकसभा सीट पर 65 से 70% हिंदू वोटरों की संख्या है. इसके अलावा 25% मुस्लिम वोटर हैं. इस सीट पर सवर्ण मतदाताओं की संख्या 20%, कुशवाहा जाति के मतदाताओं की संख्या 14% और दलित समाज से आने वाले 20% मतदाता हैं. सासाराम क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 14,02,789 है, जिसमें से महिला वोटर 6,52,146 और पुरुष वाटर 7,50,643 हैं.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 Sasaram loksabha election