महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सारण और सिवान दो जिलों के इलाकों को मिलकर बना है. सारण प्रमंडल के अंतर्गत आने वाला महाराजगंज एक तरफ गोपालगंज तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश से सटा है.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में राजपूत वोटरों की संख्या सबसे अधिक है. 1957 से अब तक 14 सांसद राजपूत जाति के महाराजगंज सीट से रह चुके हैं. इसलिए इसे बिहार के मिनी चित्तौड़गढ़ से भी जाना जाता है. मौजूदा समय में भाजपा सरकार महाराजगंज में बनी हुई है, भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज से सांसद है. मोदी लहर में भाजपा के सरकार ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
भाजपा के आने के पहले कांग्रेस, जनता दल पार्टियों ने महाराजगंज सीट को जीता था. सबसे पहले 1957 से 10 साल तक कांग्रेस पार्टी महाराजगंज जीतती गई थी. इसके बाद 1971 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, 1977 में जनता पार्टी ने महाराजगंज में अपनी सरकार बनाई. 1980 में कांग्रेस(इंदिरा) की सरकार महाराजगंज में बनी. 1984 के चुनाव में कांग्रेस की इस सीट पर वापसी हुई, 1989 के चुनाव में जनता दल महाराजगंज सीट पर कब्जा जमाने में कामयाब रही थी. इसके बाद 1991 तक जनता दल यहां से जीती, 1996 के चुनाव में समाजवादी जनता पार्टी, 1998 में समता पार्टी, 1999 में जनता दल यूनाइटेड ने जीत हासिल की और 2004 तक राज करती रही. 2009 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने महाराजगंज से चुनाव जीता और 2013 तक यहां बनी रही. इसके बाद 2014 से लगातार भाजपा यहां से जीतती हुई आ रही है.
2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह को करीब 2 लाख वोटों से हराया था. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को महाराजगंज की जनता ने 5,46,352 वोट दिए थे और राजद उम्मीदवार रणधीर सिंह को 3,15,580 वोट मिले थे. जिसके बाद बसपा के उम्मीदवार साधु यादव को यहां से 25,000 वोट मिले थे.
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होनी है. इस सीट से विधान परिषद सच्चिदानंद राय ने निर्दलीय उम्मीदवार के लिए पर्चा भरा है. वहीं एनडीए गठबंधन से भाजपा ने अपने पिछले उम्मीदवार सिग्रीवाल पर भरोसा जताया है. तो वहीं इंडिया गठबंधन से महाराजगंज सीट कांग्रेस के खाते में गई है, जहां से अभी तक किसी भी उम्मीदवार के चेहरे पर मुहर नहीं लगी है.
महाराजगंज में 83.40% हिंदू, 16.34% मुसलमान, 0.08% ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. महाराजगंज में कुल मतदाताओं की संख्या 1,312, 219 है.