Loksabha Election 2024: दूसरे चरण का मतदान, पांचवें चरण में झारखंड की 3 सीटों पर चुनाव

2nd Phase Voting in Jharkhand: झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के तहत 3 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होनी है. तीनों सीट से कुल 54 प्रत्याशी मैदान में है.

New Update
झारखंड के 3 सीटों पर चुनाव

झारखंड के 3 सीटों पर चुनाव

देश भर में पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होने वाला है, इधर झारखंड में पांचवें चरण के दौरान दूसरे चरण का चुनाव होने वाला है. राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के तहत 3 सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग होनी है.

Advertisment

सोमवार को इन तीन सीटों पर सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. आज इन सीटों पर चुनाव के पहले प्रचार शाम 5:00 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा, हालांकि आज शाम से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा. दूसरे चरण की सभी तीन सीट सामान्य है. तीनों सीट से कुल 54 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें दो महिलाएं भी हैं और 23 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. चतरा में 22, हजारीबाग में 17 और कोडरमा से 15 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण में कोडरमा से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी है, जबकी बगोदर से तीन बार के विधायक रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनोद सिंह मैदान में है. हजारीबाग से भाजपा ने मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. इंडिया ब्लॉक से कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश भाई पटेल हजारीबाग से किस्मत आजमा रहे हैं. चतरा लोकसभा सीट से भाजपा के कालीचरण सिंह मैदान में है, जबकि कांग्रेस से नेता कृष्णानंद त्रिपाठी को चतरा की बागडोर सौंपी है.

दूसरे चरण के लिए झारखंड में 6705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, शहरी क्षेत्र में 575 और ग्रामीण क्षेत्र में 6130 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 73 केन्द्रों को महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा. 13 निशक्त, 13 युवा और 36 यूनिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यूनिक बूथों पर झारखंड के संस्कृति की झलक देखने मिलेगी.

Advertisment

पांचवें चरण में तीनों सीट को मिलाकर कुल 58,34,618 मतदाता शामिल है, इनमें से 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता शामिल है.

Jharkhand Loksabha Election 2024 Jharkhand Elections 2024 5th Phase Voting 2nd Phase Voting in Jharkhand