Loksabha Election 2024: बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर, यहां होगी JDU-RJD की लड़ाई

Loksabha Election 2024: 1994 में शिवहर जिला अस्तित्व में आया, पहले यह सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत आया करता था. यह सीट 2009 से भाजपा की उम्मीदवार रमा देवी जीतती हुई आ रही है.

New Update
शिवहर लोकसभा चुनाव

शिवहर लोकसभा चुनाव

FOR TOMMOROW

 

बिहार लोकसभा चुनाव में आज राज्य के सबसे छोटे जिले के बारे में जानेंगे. कभी बाहुबली नेता आनंद मोहन के नाम से मशहूर शिवहर जिले में आज भाजपा का बिगुल बजता है. 1994 में शिवहर जिला अस्तित्व में आया, पहले यह सीतामढ़ी जिले के अंतर्गत आया करता था. वर्तमान में शिव की यह नगरी सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों से घिरी हुई है.

सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में 1953 के लोकसभा चुनाव में युगल किशोर सिन्हा ने जीत हासिल की थी. अगले चुनाव में इस लोकसभा सीट का नाम बदल गया. शहर को बाद में पुपरी नाम से जाना जाने लगा, सीट के नाम बदलने के बाद यहां कांग्रेस पार्टी के दिग्विजय सिंह ने अपना परिचय लहराया. 1957 के लोकसभा चुनाव से 1971 तक कांग्रेस उम्मीदवारों का ही पुपरी में बोलबाला रहा.

1977 से शिवहर निर्वाचन क्षेत्र के रूप में बना और तब पहली बार जनता पार्टी के उम्मीदवार ने यहां से जीत हासिल की. 1980 में कांग्रेस ने फिर से शिवहर पर अपनी जीत हासिल की और 1984 तक यहां कायम रहा. 1989 में जनता दल की सरकार शिवहर सीट पर बनी, 1991 तक जनता दल शिवहर की जनता का भरोसा कयाम रखने में सफ़ल रही. मगर इसके बाद एक बार समता पार्टी की सरकार 1996 में शिवहर में जीत हासिल करने में कामयाब रही. 1998 के चुनाव में ऑल इंडिया राष्ट्रीय जनता पार्टी, 1999 में राजद, 2004 में भी राजद को यहां जीत हासिल हुई. हालांकि इसके भाजपा ने रमा देवी को शिवहर के लिए उम्मीदवार बनाया और यह सीट 2009 से रमा देवी जीतती हुई आ रही है.

2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा उम्मीदवार रमा देवी ने यहां से जीत दर्ज की. पिछले चुनाव में रमा देवी को शिवहर की जनता ने 6,08,678 वोट दिए थे जबकि रमा देवी के प्रतिद्वंदी राजद प्रत्याशी सैयद फैसल अली को 2,68,318 वोट मिले थे.

1990 के दशक में बाहुबली नेता आनंद मोहन इस सीट से चर्चा में आए थे. पूर्व सांसद आनंद मोहन पर गोपालगंज डीएम की हत्या का आरोप था, जिसके बाद उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. कुछ महीने पहले ही बिहार सरकार ने नियमों को बदलकर आनंद मोहन को जेल से बाहर कराया था. दो बार शिवहर से सांसद रहे आनंद मोहन की छवि बिहार में दबंगों में गिनी जाती है. इस चुनाव में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के यहां से एनडीए उम्मीदवार घोषणा करने की बात चल रही है. एनडीए में यह सीट जदयू के खाते में गई है, तो कहीं इंडिया ब्लॉक में राजद ने शिवहर को अपने खाते में रखा है.

शिवहर जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16,86,215 है, जिसमें से 8,96,691 पुरुष मतदाता और 7,89,456 महिला मतदाता है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एससी मतदाताओं की संख्या करीब 2,37,071 और एसटी मतदाताओं की संख्या 0 है.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 Sheohar loksabha election Sheohar seat to JDU