Loksabha Election 2024: गोपालगंज सीट पर JDU के सामने VIP दावेदार

Loksabha Election 2024: गोपालगंज सीट के लिए एनडीए ने तो अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी, लेकिन राजद के उम्मीदवार की तलाश पार्टी के बाहर वीआईपी पर जाकर खत्म हुई.

New Update
गोपालगंज लोकसभा चुनाव

गोपालगंज लोकसभा चुनाव

गोपालगंज लोकसभा 2 अक्टूबर 1973 में एक अलग जिले के रूप में पहचाना गया. यह बिहार का अंतिम जिला है, जो यूपी सीमा से लगता है. गोपालगंज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण और सिवान जिले से लगता है. अलग जिला बनने के बाद से यहां अब तक 12 चुनाव हुए हैं, जिसमें अब तक सबसे ज्यादा बार जनता दल का कब्जा देखा गया है.

राजद सुप्रीमो लालू यादव का गृह जिला एसएससी आरक्षित है, राजद के करीब कही जाने वाली गोपालगंज सीट इस चुनाव में वीआईपी के खाते में डाली गई है. राजद ने खुद अपने कोटे से यह सीट सन ऑफ़ मल्लाह की पार्टी को दी है. 

जनता दल का रहा है वर्चस्व

शुरुआत के चुनाव में गोपालगंज सीट पर जनता पार्टी बनी रही, 1977 तक जदयू ने यहां जीत हासिल की. इसके बाद 1980 में कांग्रेस(इंदिरा) की सरकार गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में बनी. इंदिरा गांधी की सरकार के बाद एक बार स्वतंत्र कैंडिडेट काली प्रसाद पांडे ने 1984 का चुनाव जीतकर गोपालगंज का प्रतिनिधित्व किया. 1989 से 1996 तक जनता दल की सरकार गोपालगंज में बनती गई.

1998 में समता पार्टी की सरकार गोपालगंज में बनी जो 1999 तक बनी रही. इसके बाद जनता दल से अलग हुए लालू यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को यहां खड़ा किया. 2004 के चुनाव में राजद उम्मीदवार साधु यादव की यहां पर जीत हुई. हालांकि राजद की पकड़ कहीं जाने वाली गोपालगंज सीट 2004 के बाद उससे छूट गई और 2009 में जदयू के खाते में चली गई. 2014 के आम चुनाव में मोदी लहर ने गोपालगंज में भी अपना जादू दिखाया. 2019 की आम चुनाव में जदयू प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन ने राजद प्रत्याशी को हराकर यहां से जीत हासिल की.

पिछले आम चुनाव में जदयू प्रत्याशी ने राजद के सुरेंद्र राम को करीब तीन लाख वोटों से हराया था. जदयू उम्मीदवार को पिछले चुनाव में गोपालगंज सीट पर 5,68,150 वोट मिले थे. वहीं राजद को 2,81,716 वोट मिले थे, जिसके बाद सबसे ज्यादा नोटा को 51,660 वोट मिले थे.

जदयू बनाम वीआईपी

लोकसभा चुनाव में एनडीए ने तो अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी, लेकिन राजद अपने चेहरे को तलाश नहीं कर पा रहा था. जिसके बाद मुकेश सहनी की पार्टी को गोपालगंज सीट की जिम्मेदारी दी गई. मुकेश सहनी ने गोपालगंज सीट के लिए प्रेमनाथ चंचल उर्फ़ चंचल पासवान को टिकट दिया है, तो इधर जदयू ने  वर्तमान सांसद आलोक कुमार सुमन के ही नाम को फाइनल किया है.

गोपालगंज की कुल जनसंख्या 33 लाख 36 हजार अनुमानित है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 20,10,682 है, जिसमें से पुरुष मतदाता 10,20,633, महिला मतदाता 9,89,969 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 80 है. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मणों की संख्या सबसे ज्यादा मानी जाती है. इसके अलावा अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या भी यहां ज्यादा है.

loksabha election 2024 Bihar loksabha election 2024 Gopalganj seat to JDU JDU and VIP on gopalganj