लोकसभा चुनाव 2024 का शुभारंभ आज से शुरू हो चुका है. देशभर में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें 102 सीटों पर उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला मतदाताओं के हाथों में है. पहले चरण में 1,625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनमें से 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार शामिल है.
पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री (नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, संजीव बालियान, डॉ जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, एल मुरूगन), दो पूर्व सीएम, एक पूर्व राज्यपाल भी चुनावी मैदान में है.
19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई है. 2024 का चुनाव देश में सात चरणों में आयोजित कराया जाएगा. आज के पहले चरण के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में, 7 मई को तीसरे चरण, 13 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवें चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण में वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होगी और उसी दिन नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
आज राजस्थान की 25 सीटों में से 12, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 8, मध्य प्रदेश की 29 में से 6, महाराष्ट्र की 48 में से 5, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों, असम की 14 में से 5, बिहार की 40 में से 4, पश्चिम बंगाल की 42 में से 3, अरुणाचल प्रदेश की सभी 2 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इसके अलावा मणिपुर के दोनों सीटों, मेघालय के भी दोनों सीटों, छत्तीसगढ़ की 11 में से 1, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम की 1-1 सीटों, त्रिपुरा की 2 में से 1, जम्मू कश्मीर की 5 में से 1, अंडमान निकोबार आइलैंड, लक्ष्यद्वीप और पुडुचेरी की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है.
चुनाव आयोग ने पहले चरण में मतदान के लिए 1.87 लाख मतदान केन्द्रों को बनाया है, जहां 18 लाख से ज्यादा मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है. इन केन्द्रों पर 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता आज वोट डालेंगे, जिनमें 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिला और 11,371 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. इनमें से 35.67 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे.