बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सांसदी संभाल रहे हैं. बेगूसराय सीट बिहार की चर्चित सीटों में शुमार है. इस चुनाव में गठबंधन की सरकार में यह सीट फिर से भाजपा के पाली में गई है. गिरिराज सिंह पर पहले से ही पार्टी ने भरोसा जताया है, इस बार भी गिरिराज सिंह के ही नाम पर मुहर लगनी तय है.
पिछले तीन चुनाव से भाजपा ही इस सीट पर जीत रही है. इस बार के आम चुनाव में भाजपा अगर बेगूसराय सीट पर जीत हासिल करती है, तो उसकी यहां हैट्रिक पूरी होगी.
1952 के चुनाव से लगातार तीन चुनाव तक कांग्रेस पार्टी ने बेगूसराय पर जीत हासिल की थी. उसके बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को यहां जीत का स्वाद चखने मिला. इसके बाद 1971 में फिर से कांग्रेस की सीट पर वापसी हुई, 1977 में जनता पार्टी, 1980 और 1984 में कांग्रेस, 1989 में जनता दल, 1991 में कांग्रेस, 1996 में स्वतंत्र उम्मीदवार ने बेगूसराय सीट पर जीत हासिल की. 1998 के चुनाव में बेगूसराय सीट पर कांग्रेस की वापसी हुई. 1999 में राजद बेगूसराय में अपनी सरकार बनाने में सफ़ल रही. 2004 से लगातार दो बार जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार को इस सीट से जीत हासिल हुई. इसके बाद 2014 और 2019 से भाजपा की पकड़ बेगूसराय में बनी हुई है.
बेगूसराय में भूमिहार मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा
2019 के आम चुनाव में भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह को बेगूसराय में 6,92,193 वोट मिले थे. सीपीएम के टिकट पर चुनाव लड़ें कन्हैया कुमार भी इस चुनाव में बेगूसराय सीट पर उम्मीदवार थे, जिन्हें 2,69,976 वोट मिले थे. वही राजद के उम्मीदवार तनवीर हसन को बेगूसराय की जनता ने 1,98,233 वोट दिए थे.
बेगूसराय सीट लिफ्ट के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण रही है. पिछले चुनाव के नतीजे बताते हैं कि भाजपा के अलावा लेफ्ट पार्टी भी इस सीट पर अच्छे-खासे वोट बैंक लेकर चुनाव में उतरती है. लेफ्ट पार्टी ने बेगूसराय सीट पर अब तक चार बार जीत हासिल की है.
बेगूसराय में सबसे ज्यादा भूमिहार मतदाताओं की संख्या है, जो हर चुनाव में उम्मीदवार की किस्मत तय करने में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. इसके अलावा बेगूसराय में दूसरे नंबर पर मुस्लिम वोटर हैं, जिनकी संख्या ढाई लाख है.
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में मौजूदा समय में 9,14,841 पुरुष वोटर्स है. महिला मतदाताओं की संख्या यहां पुरुषों से एक लाख ज्यादा है. बेगूसराय में 10,43,479 महिला मतदाता मौजूद है. इसके अलावा थर्ड जेंडर मतदाता बेगूसराय में 62 हैं.