लोकसभा चुनाव 2024: क्या दरभंगा से चौथी बार जीतेगी BJP?

Loksabha Election 2024: पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी दरभंगा में राज कर रही है. 2009 से 2019 तक भाजपा के उम्मीदवारों ने यहां से जीत हासिल की है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
दरभंगा लोकसभा चुनाव

दरभंगा लोकसभा चुनाव

मिथिलांचल की लोकप्रिय सीट दरभंगा, जहां ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम बाहुल्य लोगों का वोट सबसे ज्यादा है. दरभंगा सीट पर अब तक पांच बार मुस्लिम उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करा चुके हैं. इस सीट पर हुए पहले आम चुनाव में ही अब्दुल जलील ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद समय-समय पर तीन और मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

महाराजा कामेश्वर सिंह के नाम से मशहूर दरभंगा में पहले आम चुनाव 1952 में हुए. इस चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी ने जीत हासिल की थी. उसके बाद से पांच चुनाव में कांग्रेस पार्टी का दरभंगा में जलवा रहा. 1977 में जनता पार्टी की दरभंगा में एंट्री हुई, 1980 में वापस से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी, 1984 में लोक दल, 1989 से 1996 तक जनता दल, 1998 में राजद, 1999 में भाजपा, 2004 में राजद पार्टी ने दरभंगा सीट पर जीत हासिल की.

10 सालों से BJP दरभंगा में कर रही है राज

पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी दरभंगा में राज कर रही है. 2009 से 2019 तक भाजपा के उम्मीदवारों ने यहां से जीत हासिल की है.

पिछले आम चुनाव में भाजपा के गोपाल जी ठाकुर ने राजद के उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को 2 लाख से ज्यादा वोटो से मात दी थी. भाजपा के उम्मीदवार को दरभंगा की 5,86,668 जनता ने वोट दिया था. वहीं राजद को 3,18,689 वोट पड़े थे. नोटा पर 20,000 लोगों ने अपना भरोसा जताया था, जो भाजपा और राजद के बाद तीसरे नंबर पर रहा था.

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से सत्यनारायण सिंह केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और फिर सूचना प्रसारण मंत्री बने. ललित नारायण मिश्रा रेल मंत्री के पद पर तैनात रहे. कैबिनेट में पंडित हरिनाथ मिश्र को भी जगह मिली, इसके अलावा शकीलुर रहमान 4 महीने तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद पर तैनात रहे. मोहम्मद अली अशरफ फातमी केंद्रीय राज्य मंत्री के पद को संभाल चुके हैं. यह सभी दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने थे.

दरभंगा लोकसभा सीट पर मुस्लिम वोटरों की कुल संख्या 3.5 लाख के आसपास है. इसके अलावा ब्राह्मण और यादव वोटरों की संख्या यहां 3 लाख है. इसके बाद राजपूत और भूमिहार वोटर दरभंगा में एक-एक लाख है.

अपने पान, मखाने, मछली पालन के लिए प्रसिद्ध दरभंगा जिले में 7,05,273 पुरुष मतदाता है जबकि 6,01,794 महिला मतदाताओं की संख्या है.

loksabha election 2024 BJP vs RJD in Darbhanga Darbhanga seat to BJP Bihar loksabha election 2024