लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को कर दिया गया. विज्ञान भवन में चुनाव आयोग के तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा के साथ-साथ चार राज्य आंध्र प्रदेश,ओड़िशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हुआ.
लोकसभा चुनाव को 7 फेज में कराया जाएगा, यह चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होगा, वोटों की गिनती 4 जून को होगी और उसी के साथ नतीजें का भी ऐलान किया जाएगा. 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल को पहली बार और 1 जून को आखिरी वोटिंग होगी.
19 अप्रैल को 102 सीटों पर वोटिंग होगी, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा, इसमें 96 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान होगा, छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर और सातवें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
वही विधानसभा चुनाव चार राज्यों में कराया जाएगें, जिनमें सिक्किम में 2 जून को 32 सीटों पर चुनाव होगा. उड़ीसा में 24 जून को 107 सीटों पर, अरुणाचल प्रदेश में 60 असेंबली की सीटों पर चुनाव होगा और आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव को एक साथ कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव को भी लोकसभा चुनाव के साथ ही कराया जाएगा.
चुनाव आयोग ने बताया कि इस साल 26 विधानसभा में उपचुनाव भी कराए जाएंगे. बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, त्रिपुरा, वेस्ट बंगाल, हिमाचल, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होंगे. इन चुनावों को पार्लियामेंट्री इलेक्शन के साथ कराया जाएगा.
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को
बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चार सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में 26 अप्रैल को पांच सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 7 मई को पांच सीट, चौथे चरण में 13 मई को पांच सीट, पांचवें चरण में 20 मई को पांच सीट, छठे चरण में 25 मई को 8 सीट और सातवें चरण में 1 जून को 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
बात करें झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव की, तो झारखंड में चार चरणों में चुनाव होंगे. जिसमें चौथे, पांचवें, छठवें और सातवें चरण में वोटिंग होगी. चौथे चरण में चार लोकसभा सीटों पर 13 मई को चुनाव होगा. पांचवें चरण में तीन लोकसभा सीटों पर 20 मई को, छठे चरण में चार सीटों पर 25 मई और 1 जून को तीन सीटों पर आखिरी चुनाव होगा.
इस बार के चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स हैं, जिनमें 49 करोड़ 72 लाख 31 हजार 994 पुरुष वोटर्स है. महिला वोटरों की संख्या 47 करोड़ 15 लाख 41 हजार 888 है. ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 48 हजार 044 है, दिव्यांग वोटरों की संख्या 88 लाख 35 हजार 449 है.
देश में 18 से 19 साल के मतदाता 1 करोड़ 84 लाख 81 हजार 610 है. 80 वर्ष से ज्यादा के मतदाता 1 करोड़ 85 लाख 92 हजार 918 है और 100 साल की उम्र से ज्यादा के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 38 हजार 791 है.
10. 5 लाख वोटिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ ऑफिशल कंट्रोलर है, 55 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल चुनाव में किया जाएगा. चार लाख गाड़ियां भी चुनाव में इस्तेमाल होगी. 17 पार्लियामेंट चुनाव कर चुके हैं.
बता दें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है.