महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आ गए हैं. यहां महायुती की प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी फिक्स हो गई है. भाजपा गठबंधन महा विकास आघाडी(MVA) के खिलाफ अजेय बढ़त के साथ जीत हासिल करने की कगार पर है. अब तक के रुझानों के मुताबिक महायुती ने महाराष्ट्र में 288 सीटों में से 220 सीटों पर लीड ले ली है, जबकि MVA महज 50 सीटों पर आगे चल रहा है. इसके साथ ही महायुती के भीतर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 7 सीटें जीत ली है और 124 पर बढ़त बनाई हुई है.
महायुति की इस जीत पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि यह बड़ी सफलता मिली है और अपेक्षा से भी बड़ी सफलता मिली है. MVA को झटका लगा है. उन्होंने जो आरोप लगाए थे उसका जवाब जनता ने उन्हें दिया है. यह हमारी बहुत बड़ी जीत है और महाराष्ट्र की जनता का मैं आभार जताता हूं.
देवेंद्र फणडवीस ने कहा कि मैं आज अभिमन्यु हूं. पीएम मोदी का एक है तो सेफ है का नारा सफल रहा और फेक नैरेटिव और धुव्रीकरण फेल हो गया. यह महायुति के लाखों कार्यकर्ता और उनके नेताओं की जीत है.
महाराष्ट्र के चुनावी इतिहास में भाजपा का कमल पहली बार इतने सीटों पर खिलने जा रहा है. इससे पार्टी राज्य की सियासत में मजबूती के साथ उभरेगी. वही सीएम एकनाथ शिंदे ने सीएम चेहरे को लेकर कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर इस पर फैसला लेंगी.