झामुमो की राज्यसभा सांसद और रांची से पार्टी की विधानसभा प्रत्याशी महुआ माजी ने असम सीएम पर बड़ा हमला किया है. महुआ माजी ने कहा कि असम के रास्ते घुसपैठिए झारखंड में घुस रहे हैं और वहां के सीएम यहां आकर आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं.
माजी ने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी को कोई चुनौती नहीं है. हेमंत सोरेन ने जिस तरह से काम किया है जनता को उन पर पूरा भरोसा है. हम एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के बारे में सोचा, उन्होंने महिला सशक्तिकरण और उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. वह चाहते हैं कि झारखंड देश का नंबर एक राज्य बनें.
इसके साथ ही निशिकांत दुबे के झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर रांची प्रत्याशी ने कहा कि मैं भी कहती हूं कि यह राष्ट्रीय मुद्दा है, लेकिन अगर कोई हमारे देश में घुस रहा है तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है, राज्य सरकार की नहीं. केंद्र विफल रही है और अपनी गलती हम पर थोप रहे हैं. बीएसएफ क्या कर रही है. घुसपैठ कैसे हो रही है. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए, उनके गृह मंत्रालय को इस पर जवाब देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि असम के रास्ते घुसपैठिए झारखंड में घुस रहे हैं और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा यहां के आदिवासियों को गुमराह कर रहे हैं. असम में किस तरह एक आदिवासी लड़की को निर्वस्त्र कर अपमानित किया गया, यह किसी से नहीं छुपा है. झारखंड की आदिवासी महिलाएं असम के चाय बागानों में काम कर रही हैं. उनकी पांच पीढ़ियां वहां रह रही हैं. यहां के लोग वहां की इकोनॉमी में योगदान दे रहे हैं. असम के सीएम वहां के आदिवासियों के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. यहां के आदिवासियों को क्या न्याय दिलाएंगे.