झारखंड में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. वह चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लेंगे. इसके लिए राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता के शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेता भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए झारखंड पहुंच सकते हैं.
चर्चा है कि समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष लालू यादव, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, तृणमूल सुप्रीम ममता बनर्जी भी शामिल हो सकती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता देने के लिए हेमंत सोरेन ने समय मांगा है. इसके लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन सोमवार की देर रात दिल्ली रवाना हो गए हैं.
हेमंत सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. उन्होंने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरहेट विधानसभा सीट से भाजपा के गमालियल हेंब्रम को 39,791 मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव में पराजित किया है.
झामुमो नीत इंडिया गठबंधन के साथ हेमंत सोरेन ने चुनाव लड़ा था. इसमें झामुमो ने 34, कांग्रेस 16, राजद ने 4 और भाकपा माले ने 2 सीट पर जीत हासिल की है. गठबंधन के साथ इस जीत के बाद शपथ ग्रहण के लिए सभी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है.
बता दें कि 24 नवंबर को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा दिया. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था.