PM Modi 3.0 में नहीं बदले कई चेहरे, जाने किसे मिला कौन सा विभाग?

मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा पूरा हुआ. मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में भी कई चेहरे को दोहराया है. एकबार फिर अमित शाह को गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

New Update
PM Modi 3.0

PM Modi 3.0

सोमवार शाम 6:30 बजे मोदी सरकार 3.0 में विभागों का बंटवारा पूरा हुआ. मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में भी कई चेहरे को दोहराया है. नए कार्यकाल में एकबार फिर अमित शाह को गृह मंत्री, राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री, एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय सौंपा गया है. इसके अलावा निर्मला सीतारमण फिर से वित्त मंत्री बनाई गई हैं. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री और पीयूष गोयल वाणिज्य व उद्योग मंत्री बने हुए हैं.

Advertisment

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा विभाग संभालेंगे. जेपी नड्डा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्रालय संभालेंगे. धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय दिया गया है. हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री बनाए गए हैं. जदयू नेता ललन सिंह पंचायती राज, फिशरीज, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय संभालेंगे. सर्वानंद सोनोवाल पोर्ट, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय देखेंगे. राम मोहन नायडू नागरिक उड्डयन, डॉक्टर वीरेंद्र खटीक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, प्रहलाद जोशी उपभोक्ता मामले, खाद्य, पीडीएफ, नवीन और नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, जुएल उरांव आदिवासी मामले के मंत्री बनाए गए हैं. गिरिराज सिंह को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया संचार, पूर्वोत्तर क्षेत्र, विकास मंत्रालय देखेंगे. अन्नपूर्णा देवी महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाई गई है. किरण रिजेजू संसदीय कार्य, अल्पसंख्यक मामले देखेंगे. हरदीप सिंह पूरी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, मनसुख मांडवीया श्रम, रोजगार, युवा और खेल मामले, जी किशन रेड्डी कोयला और खनन विभाग, चिराग पासवान खाद्य प्रसंस्करण, सीआर पाटील जल शक्ति मंत्रालय देखेंगे. एचडी कुमार स्वामी भारी उद्योग और इस्पात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग रखा है. इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और ऐसे मंत्रालय जो किसी को आवंटित नहीं किए गए हैं, वह सभी पीएम के अधीन है.

Chirag Paswan in Modi Cabinet PM Modi 3.0 Modi Cabinet 3.0 Annapurna Devi in modi cabinet