मुंगेर में खुल रहे हैं मेडिकल कॉलेज, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे शिलान्यास
शनिवार को मुंगेर जिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने वाले हैं. मंगरापोखर में बने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री और मुंगेर सांसद मौजूद रहेंगे.
शनिवार को मुंगेर जिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने वाले हैं.
मुंगेरवासियों के आंखों में कई सालों से मेडिकल कॉलेज का सपना पल रहा था. जो आज पूरा होने वाला है. मुंगेर से 2 किलोमीटर दूर मंगरापोखर में बने मेडिकल कॉलेज का 25 नवंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
जदयू के ललन सिंह ने मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर कहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा. इसके साथ ही रोजगार की भी उन्नति जिले में होगी.
हालांकि इस मेडिकल कॉलेज पर भी सियासत गरमाती हुई नज़र आ रही है. जहां एक तरफ जदयू इसका उद्घाटन कर रही है तो वहीं भाजपा इसका क्रेडिट लेने में लगी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में अपने भाषण के दौरान कहा था कि मुंगेर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज भाजपा के साथ गठबंधन सरकार की देन है. मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की काफी मदद की है. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा था कि केंद्र सरकार की नजर हमेशा मुंगेर पर बनी हुई है. अमित शाह के बयान के बाद ललन सिंह ने उन्हें चुनौती दे दी थी. ललन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए केंद्र से एक भी रुपए नहीं लिया गया है. यह सब सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है.
मुंगेर मेडिकल कॉलेज के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदर अस्पताल के पास 7.50 करोड़ रुपए से निर्मित 100 बेड वाले आधुनिक प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल और 30 बेड वाले शिशु वार्ड PICU का उद्घाटन करेंगे.
सीएम के आगमन को देखते हुए मंगरा पोखर के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. मुंगेर में कई जगह पर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए मुंगेर में तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिसके लिए खुद ललन सिंह ने शुक्रवार को कॉलेज में जायजा लिया है.