लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है. संसदीय दल के बैठक की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें एनडीए में शामिल सभी दल के प्रमुख नेता मौजूद है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में पहुंचे, जहां उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगाया. संसदीय दल की बैठक में आज पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव रखा जा रहा है.
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मौजूद दलों के नेता पीएम मोदी को फिर से संसदीय दल का नेता चुनेंगे. एनडीए के सभी 293 सांसद राज्यसभा सांसद, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद है. बैठक की शुरुआत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वागत भाषण के साथ की, जिसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाषण दिया और पीएम मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया. भाजपा नेता प्रहलाद जोशी ने भी संसदीय दल की बैठक में कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ
सेंट्रल हॉल में आयोजित एनडीए की मीटिंग खत्म होने के बाद आज ही एनडीए गठबंधन के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद 9 जून को राष्ट्रपति भवन में शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार मोदी शपथ ले सकते हैं. उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी रविवार को शपथ ग्रहण कर सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने बुधवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर 17वीं लोकसभा भंग कर दी थी. हालांकि नई सरकार बनने तक मोदी कार्यवाहक के प्रधानमंत्री हैं.
मालूम हो कि एनडीए में 14 सहयोगी पार्टियों शामिल है, जिसमें भाजपा के पास सबसे ज्यादा 240 सीट है. इसके बाद टीडीपी 16 सीट, जदयू 12 सीट, शिवसेना(शिंदे) 7, लोजपा(रा) 5, जीडीएस 2, जनसेना पार्टी 2, आरएलडी 2, आजसू 1, हम 1, एनसीपी 1, अपना दल(एस) 1, एजीपी 1, एसकेएम 1और यूपीपीएल के पास सीट है.