इस बार प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना पहले से ही बताई जा रही है. मानसून की विदाई के बाद से नवरात्र की शुरुआत हो गयी. लोगों को सुबह-शाम हल्की-हल्की कंपकंपी का अहसास होने लगा है. शुक्रवार को पूरे दिन राजधानी में मौसम शुष्क रहेगा.
आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी
प्रदेश में सुबह और रात में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में पारा में गिरावट आ सकती है. हालांकि, आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. लेकिन शाम होते-होते लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा. इस दौरान राज्य में 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
मौसम विभाग ने राज्य के किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं जताई है. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जायेगी. बक्सर, दरभंगा, छपरा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, गया, भोजपुर, मोतिहारी जिलों में तापमान गिरने की संभावना है.