Bihar News: नई सरकार के मंत्रियों को मिला आवास, तेजस्वी-तेज प्रताप को खाली करना होगा बंगला!

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पांच देशरत बंगला अलॉट किया गया है, जिसमें पहले तेजस्वी यादव रहा करते थे. दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को तीन स्टैंड रोड में बंगला अलॉट किया गया है.

New Update
तेजस्वी-तेज प्रताप का बंगला होगा ख़ाली

तेजस्वी-तेज प्रताप को छोड़ना होगा बंगला

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद नए मंत्रियों के बीच में पिछले महीने ही विभागों का बंटवारा पूरा हुआ. बिहार सरकार के नए मंत्रियों को विभागों के साथ अब सरकारी बंगला अलॉट किया गया है. 

नीतीश कैबिनेट के तमाम मंत्रियों के बीच में सरकारी बंगलो को बांट दिया गया है, जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तेजस्वी यादव का बंगला दिया गया है. और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दूसरी जगह बंगला अलॉट हुआ है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पांच देशरत बंगला अलॉट किया गया है, जिसमें पहले तेजस्वी यादव रहा करते थे. और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक पोलो रोड का बंगला अलॉट किया गया है. वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को तीन स्टैंड रोड में बंगला अलॉट किया गया है. इसके अलावा नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 7 वीर चंद्र पटेल पथ पर बांग्ला मिला है. रेणु देवी को चार स्टैंड रोड में बंगला मिला है. हरि साहनी 12/20, 20 सेट डुप्लेक्स बंगला में रहेंगे. नीरज कुमार सिंह 12 नेहरू पथ, सुरेंद्र मेहता 13/20, 20 सेट डुप्लेक्स में रहेंगे. 

नए मंत्रियों को आवास मिलने के बाद अब पिछले गठबंधन की सरकार के सभी मंत्रियों को अपना बंगला खाली करना होगा और दिए गए नए बंगले में शिफ्ट होना होगा. इसके लिए मंत्रियों को एक महीने का समय दिया जाएगा.

tejashwi yadav Cabinet ministers of bihar bihar deputy CM Accommodation