बिहार विधानसभा उपचुनाव में तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ सीट पर कल मतदान होने हैं. वोटिंग से ठीक 1 दिन पहले बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटने का मामला सामने आया है. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 200-200 रुपए के लिफाफे मिले हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कोयरी बीघा गांव में राजद के पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव को सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने वोटरों को पैसे बांटते पकड़ा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके से गोविंद यादव को हिरासत में लिया और उसके पास से कुल 20 रूपयों से भरा लिफाफा जब्त किया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. ताकि पता लगाया जा सके कि इस गतिविधि के पीछे कौन से लोग शामिल हैं. साथ ही इस मामले में किसी वरिष्ठ नेता के निर्देशों का भी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार राजद नेता के साथ दो और लोग भी पैसे बांट रहे थे, जो फरार बताए जा रहे हैं.
बता दें कि बुधवार को बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. बेलागंज सीट से राजद ने जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ सिंह को टिकट दिया है. वहीं उनके सामने जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने यहां मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है.