बिहार में 7 हजार से ज्यादा स्कूल के शिक्षक रिकॉर्ड से गायब, 11 जिले येलो जोन में

राज्य के 7221 स्कूलों के शिक्षकों का रिकॉर्ड विभाग के पास मौजूद नहीं है. यू डाइस की रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान इसका खुलासा हुआ. शिक्षा विभाग ने इसके सम्बन्ध में 11 जिलों को यलो जोन में डाल दिया है.

New Update
शिक्षक रिकॉर्ड से गायब

शिक्षक रिकॉर्ड से गायब

बिहार में शिक्षा विभाग 7000 से ज्यादा स्कूलों के शिक्षकों का रिकॉर्ड ढूंढने में लगा हुआ है. राज्य के 7221 स्कूलों के शिक्षकों का रिकॉर्ड विभाग के पास मौजूद नहीं है. यू डाइस की रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान इसका खुलासा हुआ. यू डाइस की रिपोर्ट में न सिर्फ छात्रों का बल्कि शिक्षकों का भी पूरा डाटा दर्ज होना जरूरी होता है. इसमें शिक्षकों का नाम, पता, जन्म तिथि, नौकरी ज्वाइन करने की तिथि, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र और अब तक कहां-कहां नौकरी की, इसकी भी जानकारी होती है. लेकिन 7221 स्कूलों ने अपने शिक्षकों का एक भी रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया है.

यू डाइस की समीक्षा के बाद मुजफ्फरपुर समेत 11 जिलों को शिक्षा विभाग ने यलो जोन में डाल दिया है. मुजफ्फरपुर में 4100 में से 686 स्कूल के शिक्षकों का डाटा मौजूद नहीं है. विभाग ने निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों का रिकॉर्ड में नाम नहीं है उन्हें स्कूल में नहीं माना जाएगा.

पूर्वी चंपारण में 4292 स्कूलों में से 334 स्कूलों ने शिक्षकों का रिकॉर्ड नहीं दिया है. खगड़िया में 1382 में से 132 स्कूल के शिक्षकों का डाटा मौजूद नहीं है. इसी तरह शिवहर में 568 स्कूलों में से 56, गोपालगंज में 2521 में से 258, पटना में 4925 में से 525 स्कूलों ने डाटा अपलोड नहीं किया है.

पिछले 2 साल में नौकरी ज्वाइन करने वाले शिक्षकों का नाम यू डाइस पर अपलोड करना जरूरी होता है, ताकि विभाग के पास शिक्षकों का रिकार्ड मौजूद रहें. ऐसे में अगर किसी शिक्षक का रिकॉर्ड में नाम नहीं है और उसे सैलरी दी जा रही है, तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. इस मामले में स्कूल के हेड मास्टर से लेकर बीईओ और डीईओ के ऊपर कार्रवाई हो सकती है.

Bihar NEWS bihar education department Bihar teachers record missing