मोतिहारी: प्रगति यात्रा में बोले सीएम- जीविका दीदी बताएं और क्या करना है

सीएम ने जीविका दीदी से सीधे संवाद में पूछा कि हमें बताईए कि और क्या करना है. उन्होंने कहा कि हम लोग पुरुषों को लेकर भी काम करते ही हैं. महिलाओं का भी विकास करते हैं.

New Update
प्रगति यात्रा में सीएम 1

प्रगति यात्रा में सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने सुगौली में जीविका दीदीयों से बातचीत की. सीएम ने कहा कि 2005 में जब हम सरकार में आए तो देखा कि महिलाएं काफी परेशान है. 2006 में जीविका दीदी को बेहतर करने के लिए हमें लोन लेना पड़ा था, इसे आप लोग याद रखिएगा. आपके लिए क्या किया है. हमें महिलाएं हीं जन्म देती हैं. इसलिए हमें इनका ख्याल रखना चाहिए.

सीएम ने यहां जीविका दीदीयों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक विकास पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास और उनकी भूमिका के बिना समाज के प्रगति अधूरी है. सरकार महिलाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और जीविका इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

यहां जीविका दीदी से बातचीत करते हुए सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी. सीएम ने जीविका दीदी से सीधे संवाद में पूछा कि हमें बताईए कि और क्या करना है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग पुरुषों को लेकर भी काम करते ही हैं. महिलाओं का भी विकास करते हैं. पहले यह लोग कैसे नहीं सोचता था कि महिलाओं के लिए काम करें, हम तो शुरू से ही काम करते रहे हैं.

मंगलवार को सीएम ने 200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 110 योजनाओं की सौगात मोतिहारी में शुरू की.

Nitish Kumar News Pragati Yatra news Bihar NEWS