BPSC मुद्दे पर राज्यपाल से मिले सांसद पप्पू यादव, आयोग के अध्यक्ष से फोन पर की बात

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और यहां अभ्यर्थियों की मांग को रखा. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बीपीएससी अध्यक्ष से बात की है.

New Update
राज्यपाल से मिले पप्पू यादव

राज्यपाल से मिले पप्पू यादव

बिहर में 70 बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग के लिए आज 13वें दिन भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है, जिसके तहत राज्यभर में चक्का जाम, ट्रेन रोको आंदोलन देखने मिल रहा है. इधर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव छात्रों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचे. पप्पू यादव ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और यहां अभ्यर्थियों की मांग को रखा. राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि छात्रों की मांग को लेकर बात हुई है. जल्द ही निदान होगा.

पूर्णिया सांसद ने बताया कि उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को राज्यपाल के सामने रखा है. राज्यपाल ने उनके सामने ही आयोग के अध्यक्ष से बात की है. बीपीएससी अध्यक्ष और राज्यपाल की पॉइंट टू पॉइंट बातचीत हुई. राज्यपाल ने कहा कि वह डीएसपी व एसपी को बुला रहे हैं. बच्चों पर जो केस हुआ वह कैसे हुआ, लाठीचार्ज कैसे हुआ. इन सभी मुद्दों पर उन्होंने विस्तार पूर्वक बातचीत की है. पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने जांच करने और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है.

बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के साथ ही पप्पू यादव ने पूर्णिया हाईकोर्ट बेंच के बारे में भी राज्यपाल से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया हाईकोर्ट बेंच में राज्यपाल ने स्वीकृति दी है और बेंच को लिखा है कि बिहार में एक और हाईकोर्ट बेंच स्थापित होना चाहिए.

lathicharge on BPSC candidates pappu yadav news Bihar NEWS patna news