झारखंड विधानसभा चुनाव में MS धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे ये काम

एमएस धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

New Update
चुनाव में MS धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

चुनाव में MS धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो क्रिकेट मैदान में नजर आते हैं, मगर अब वह चुनावों में भी दिखने वाले हैं. एमएस धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का कैप्टन कूल हिस्सा बने हैं.

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र निर्वाचन आयोग ने उन्हें दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में करेगा. उन्होंने आगे बताया कि मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील में धोनी के फोटो-वीडियो का इस्तेमाल होगा, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में भी सहयोग करेंगे. चुनाव में नामचीन शख्सियतों के जुड़ने से जागरूकता अभियान को बल मिलेगा.

दरअसल एमएस धोनी झारखंड की राजधानी रांची के मूल निवासी हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े नाम भी है. ऐसे में चुनाव आयोग ने मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए उनका चयन किया है.

jharkhand news Jharkhand Assembly election MS Dhoni in Jharkhand election