बिहार में जनता दल यूनाइटेड के मंत्री अशोक चौधरी की कविता ने बवाल मचाया हुआ है. बीते दिन सोशल मीडिया पर अशोक चौधरी की कविता साझा किए जाने के बाद इसे सीएम नीतीश कुमार से जोड़ा जाने लगा. इस कविता का समर्थन करते हुए अब विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी सामने आए हैं. इस कविता को उन्होंने भी सीएम नीतीश से जोड़ेते हुए कहा कि अशोक चौधरी ने सही बातों को लिखा है. हर व्यक्ति की एक उम्र होती है, जिसमें उसके शारीरिक और मानसिक सोचने समझने की क्षमता होती है. अब हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिटायर हो जाना चाहिए. वह काफी लंबे समय से बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं. हाल के दिनों में ही मुख्यमंत्री के कुछ बयानों ने देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया था. बढ़ती उम्र के कारण वह कई बातें भूल जाते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार की कमान हम जैसे लोगों को सौंप देनी चाहिए. उन्हें अपने सेवा काल को खुशी-खुशी समाप्त कर सत्ता से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. अब तो उनकी पार्टी के नेता बिहार सरकार के भी मंत्री यही कह रहे हैं.
वीआईपी सुप्रीमो के इन बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर चुके हैं. एक वक्त पर नीतीश कुमार की तारीफों के पुल बांधते थे और आज उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान देने से परहेज करना चाहिए.
दरअसल मंत्री अशोक चौधरी ने एक्स पर लिखा कि
वीआईपी मुखिया ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने यह साफ किया कि वह 2025 के विधानसभा में इंडिया गठबंधन के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह राज्य में 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए अपनी पार्टी को मजबूत कर रहे हैं.