प्रदेश भर में जहां एक तरफ़ डेंगू ने लोगों को परेशान कर रखा है. तो वहीं अब स्वास्थ विभाग की भी चिंताए अब बढ़ गई हैं. बिहार के मुंगेर जिला में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से पैरामेडिकल छात्र और छात्राओं की दुर्गा पूजा की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.
एएनएम, जेएनएम और पैरामेडिकल के छात्र नाराज
नवरात्रि की छुट्टी कैंसिल होने पर एएनएम, जेएनएम और पैरामेडिकल के छात्र नाराज चल रहे हैं. छात्रों ने कहा है कि दुर्गा पूजा में जाने के लिए हमारे कॉलेज की तरफ से छुट्टी नहीं मिल रही है. डेंगू की वजह से हमारी छुट्टी को खत्म कर दिया गया है.
मुंगेर में डेंगू के मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. बुधवार को मुंगेर जिले में डेंगू के 5 नए मरीज मिले हैं. वहीं गुरुवार को भी डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार को मुंगेर में 14 नए डेंगू के मरीज पाए गए हैं. जिसके साथ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 557 हो चुकी है.