Muzaffarpur News: स्मार्ट सिटी के काम के दौरान सीवर में 2 मजदूरों की मौत, 1 की हालत गंभीर

Muzaffarpur News: बुधवार को सीवरेज में फंसने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुजफ्फरपुर के दाउदपुर कोठी के पास बताई जा रही है.

New Update
मुज़फ्फ़रपुर में 2 मजदूरों की मौत

मुज़फ्फ़रपुर में 2 मजदूरों की मौत

मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में लगे तीन मजदूर 30 फीट गहरे सीवरेज में फंस गए. बुधवार को सीवरेज में फंसने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना मुजफ्फरपुर के दाउदपुर कोठी के पास बताई जा रही है. जहां स्मार्ट सिटी के लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के गड्ढे में तीन मजदूर उतरे थे. यह सभी मजदूर बिना सेफ्टी इक्विपमेंट और ऑक्सीजन सिलेंडर के गहरे गड्ढे में उतरे, जहां ऑक्सीजन की कमी होने के कारण तीनों बेहोश हो गए.

आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 8:30 तीनों मजदूर ठेकेदार के साथ काम करने पहुंचे थे. तीनों को एक लोहे के बड़े से सीढ़ी और रस्सी बांधकर गड्ढे में उतारा गया. इस बीच गड्ढे में गई रस्सी टूट गई और मजदूर अंदर फंस गए. यह देख ठेकेदार मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने जब अंदर से आ रही आवाज सुनी तब मजदूरों को निकालने की कोशिश शुरू हुई.

गड्ढे में फंसे मजदूरों को जब बाहर निकाला गया तो उन्हें बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो मजदूरों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं एक का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. मृतक मजदूर अजबुल और आक्रमूल बंगाल का निवासी बताया जा रहा है.

घटना के बाद से मोहल्ले के लोग आकर्षित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है और जेसीबी की मदद से सीवरेज गड्ढे को भर दिया गया है. पुलिस लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है.

muzaffarpur news smart city work in Muzaffarpur