Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में टूटा तिरहुत नदी का तटबंध, पूरी रात जागते रहे लोग

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में बीती रात नदी का तटबंध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. रात के अंधेरे में तिरहुत नहर पर बना बांध तेज पानी के बहाव में बह गया.

New Update
तिरहुत नदी का तटबंध टूटा

तिरहुत नदी का तटबंध टूटा

मुजफ्फरपुर में बीती रात नदी का तटबंध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. रात के अंधेरे में तिरहुत नहर पर बना बांध तेज पानी के बहाव में बह गया, जिससे 50 फुट से अधिक बांध ध्वस्त हो गया. आधी रात हुई इस घटना के बाद गांव वालों में हड़कंप मच गया. आसपास के सभी गांव में पानी घुस जाने के कारण लोग इधर-उधर भागने लगे. तटबंध टूटने की सूचना गांव वालों ने जल संसाधन विभाग को दी. इसके बाद टीम ने यहां तक बांध जोड़ने का काम शुरू किया है.

बताया जा रहा है कि नहर का बांध टूटने के कारण रक्सा पंचायत के वार्ड 13, 14, 15 और 16 के इलाकों में पानी भर गया है. गांव के लोग रात भर बाढ़ की आशंका को देखते हुए जागते रहे. जानकारी मिलने के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से नहर के मुख्य गेट को बंद करवाया गया है. विभाग के इंजीनियर और अंचल अधिकारी ने बताया कि कई घरों के लोग खाना खा रहे थे, इसी दौरान दरवाजे पर पानी देखकर हड़कंप मच गया. गांव वालों ने घर से अपना सामान निकाल कर ऊंचे स्थानों पर डेरा डाल लिया है. 

घटना के बाद करजा थाने की पुलिस और कई आला अधिकारी गांव और इलाके में कैंप कर रहे हैं. इधर गांव वालों ने बताया कि रात को सूचना देने के बाद वरीय अधिकारी गांव में झांकी मारने भी नहीं आए थे, जिससे ग्रामीणों के अंदर नाराजगी है.

muzaffarpur news embankment of Tirhut river