नालंदा: मूर्ति विसर्जन में गोलीबारी, एक की मौके पर मौत, दुसरा घायल

बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान अमूमन कई जगहों पर गोलीबारी की घटना सामने आ जाती है. ताज़ी खबर राज्य के नालंदा जिले से है जहा गोली लगने से एक आदमी की मौत हो गई है.

New Update
मूर्ति विसर्जन में गोलीबारी

मूर्ति विसर्जन में गोलीबारी

राज्य में खुलेआम अपराधियों का आतंक है. बेख़ौफ़ अपराधियों ने प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. नालंदा जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान बीती रात बेख़ौफ़ गोलीबारी हुई. 

नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र में मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान बदमाशों ने दो लोगों गोली मार दी जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक खीरू बीघा गांव में सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद बीच बचाव करने पहुंचे एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. मृत युवक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के मंटू पासवान के रूप में हुई है. घायल युवक नगर नौसा थाना क्षेत्र के अवधेश कुमार है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ लोग स्कॉर्पियो में सवार थे. विसर्जन की भीड़ में गाड़ी को आगे बढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद बीच- बचाव करने पहुंचे मंटू को चेहरे में गोली लग गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई. वही कुछ लोगों का यह भी कहना है की मंटू कुमार और अपराधियों के बीच पहले से विवाद था जिसके बाद घात लगा कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. 

घटना के बाद हिलसा थाना और नगरनौसा थाना की पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है. 

Bihar nalanda idolfarewell firing