कांग्रेस ने आज अपनी आखिरी बची हुई सीट पटना साहिब लोकसभा से उम्मीदवार के नाम को जारी कर दिया. पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया है. जहां अंशुल का सीधा मुकाबला भाजपा उम्मीदवार रवि शंकर प्रसाद से होने वाला है.
सोमवार को ही कांग्रेस ने बिहार के पांच सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था. जिसमें मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज सीट से अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह ,पश्चिमी चंपारण से मदन मोहन तिवारी, समस्तीपुर से सन्नी हजारी और सासाराम से मनोज कुमार को टिकट दिया था. इसके अलावा भागलपुर से अजीत शर्मा, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और कटिहार से तारीक अनवर को पार्टी ने पहले ही टिकट दिया था. कल के ऐलान के बाद बस एक सीट पर ऐलान बचा हुआ था, जो आज पूरा हो गया है. इसी के साथ महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने बिहार की अपनी सभी 9 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
देशभर में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हो गया है, अब 26 अप्रैल को दूसरे चरणों का चुनाव होने वाला है. दूसरे चरण में भागलपुर, कटिहार और किशनगंज में कांग्रेसी उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा. 4 जून को रिजल्ट आने के साथ पता लगेगा की किस पार्टी के उम्मीदवार ने जनता के बीच अपना भरोसा कायम किया है.