भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी वापसी की है. शुक्रवार को स्विट्जरलैंड में लुसाने डायमंड लीग 2024 में उन्होंने सीजन का बेस्ट थ्रो फेंका. अपने अंतिम प्रयास में नीरज ने 89.49 मी का जैवलिन थ्रो किया, यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रो था. इसी के साथ डायमंड लीग में नीरज ने दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
शुरुआत के चार प्रयास में नीरज चोपड़ा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और चौथे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन पांचवें प्रयास में उन्होंने टॉप 3 में अपनी जगह पक्की की. टॉप 3 में नीरज के अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने छठे प्रयास में 90.61 मी का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई. दूसरे स्थान पर नीरज चोपड़ा और तीसरे स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.08 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया.
नीरज ने अपने थ्रो के साथ अगले महीने डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.
हाल में ही भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. 26 साल के नीरज ने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट 89.45 स्कोर किया था. गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने नाम हासिल किया था, उन्होंने 92.97 जैवलिन फ़ेंक कर रिकॉर्ड बनाया था. नीरज लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारत के तीसरे एथलीट बने हैं. उनके पहले रेसलर सुशील कुमार और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलंपिक मेडल जीते थे.